Hero Cup T20 Cricket Tournament Begins in Jayanagar with Teams from Nepal and Bihar बैरा में हीरो कप टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHero Cup T20 Cricket Tournament Begins in Jayanagar with Teams from Nepal and Bihar

बैरा में हीरो कप टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

जयनगर के बैरा पंचायत में हीरो कप टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन ब्रज किशोर यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। जनकपुर ने टॉस जीतकर 147 रन बनाए, लेकिन बासोपट्टी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
बैरा में हीरो कप टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

जयनगर। प्रखंड के बैरा पंचायत के खेल मैदान में रविवार से हीरो कप टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रदीप कुमार यादव, बैरा के मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव,बरही के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, पूर्व उप प्रमुख शयीम शेख, ललित झा,मो.हामिद रजा,मो. मोनू आजाद,रंजीत कुमार, मुशर्रफ रजा,मो. आजाद,रफीक, छोटू, रौशन सहित ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अम्पायर रंजीत कुमार व शुभम कुमार ने बासोपट्टी के कप्तान व जनकपुर नेपाल के कप्तान प्रिंस कुमार के बीच टॉस कराया। जनकपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए।बासोपट्टी की टीम ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। सुमित को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।आठ दिवसीय टूर्नामेंट में नेपाल के जनकपुर व रमौल के अलावा दरभंगा, मधुबनी,जयनगर बाबूबरही, बासोपट्टी की टीम भाग ले रही है।सेमीफाइनल 3 व 5 को एवं फाइनल मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा। सात जनवरी को जूनियर टीम के बीच मैच होगा। बड़ी संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।ब्रिज किशोर यादव सहित वक्ताओं ने कहा कि क्रिकेट युवाओं का सर्वाधिक पसंदीदा खेल बन गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट टूर्नामेंट के बड़े आयोजन हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।