ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीभारी मात्रा मे नेपाली शराब के साथ धराया

भारी मात्रा मे नेपाली शराब के साथ धराया

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वीं बटालियन अर्राहा व लगदी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार...

भारी मात्रा मे नेपाली शराब के साथ धराया
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 31 Aug 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वीं बटालियन अर्राहा व लगदी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।

एसएसबी अर्राहा बीओपी इंचार्ज वाल्मिकी मुनि प्रकाश ने बताया कि भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के योगिया गांव के समीप अर्राहा व लगदी के जवान श्याम लाल, अजय ठाकुर, नेत्रमनी डूडूम, विनय कुमार, धनेश्वर ठाकुर, धनंजय कुमार यादव , पप्पू टूडडू एवं उमेश कुमार सिंह समेत अन्य जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही थी।

उसी क्रम में लदनियां थाना क्षेत्र के लगदी योगिया गांव के समीप बॉडर पीलर संख्या 264 के समीप से दर्जनों की संख्या में शराब तस्कर शराब लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान जवानों के चहलकदमी को देख शराब तस्कर शराब छोड़ फरार होने लगे। जवानों ने शराब तस्कर का पीछा कर एक शराब कारोबारी को पकड़ने में कामयाब रहा। अर्राहा बीओपी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति लदनिया थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी नरेश यादव है। जब्त शराब में नेपाल निर्मित तीन सौ एमएल का 2 हजार 20 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें