ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीतूफान से भारी नुकसान, पूजा पंडाल ध्वस्त

तूफान से भारी नुकसान, पूजा पंडाल ध्वस्त

सोमवार की रात अचानक आई चक्रवाती तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान हुआ...

तूफान से भारी नुकसान, पूजा पंडाल ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 10 Apr 2019 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की रात अचानक आई चक्रवाती तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान हुआ है। आम और लीची के टिकोले को भी नुकसान होने की बात बताई जा रही है। चैती नवरात्र के लिए लगाये गये पूजा पंडाल सहित फूस एवं एसबेस्टस को भारी नुकसान हुआ है।

गरज के साथ हुई ओलावृष्टि एवं तूफान से प्राकृतिक आपदा की आशंका देख लोगों में बेचैनी थी। देखते ही देखते चक्रवाती तूफान शुरू हो गया। इसी बीच छोटे-छोटे पाथर के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बारिश शुरू होते ही चक्रवाती तूफान शांत हुआ। इस बीच लोगों को भारी नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है। बररी के बाणेश्वर स्थान में हो रहे चैती पूजा के लिए लगाये गये पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें