बेनीपट्टी: हरिमोहन झा हत्याकांड का एक अप्राथमिकी आरोपित गिरफ्तार
हरिमोहन झा हत्याकांड के एक और आरोपित कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उसे पकड़ा गया। झा की हत्या 21 अक्टूबर 2024 को हुई थी, जब अपराधियों...

हरिमोहन झा हत्याकांड के एक और अप्राथमिकी आरोपित साहरघाट थाना के केरवा गांव के कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केस के आईओ कंदन बास्की ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में हत्या के दिन आरोपित का लोकेशन पाये जाने एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व भी वे शराब मामले में जेल जा चुका है। इस हत्या मामले में यह चौथी गिरफ्तार है। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव के 49 वर्षीय हरिमोहन झा की हत्या 21 अक्तूबर 2024 को उनके ही गांव में अपराधियों ने गोलीमार कर कर दी थी। अपराधी उन्हें मोबाइल से चौक पर बुलाया और हत्या कर दिया। मुख्य नामित आरोपित अभी भी फरार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।