ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी दिनभर में चार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए

दिनभर में चार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए

विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर थैंक्यू कोरोना वारियर्स कार्यक्रम अन्तर्गत सकरी पूर्वी पंचायत के वार्ड तीन में कार्यक्रम किया...



दिनभर में चार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 02 Jul 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर थैंक्यू कोरोना वारियर्स कार्यक्रम अन्तर्गत सकरी पूर्वी पंचायत के वार्ड तीन में कार्यक्रम किया गया।

इसमें महिला वार्ड सदस्या राहत प्रवीण द्वारा पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. सुधांशु शेखर झा को फूल मालाओं से उनके कार्यालय में स्वागत किया गया। डॉ. सुधांशु शेखर झा का स्वागत करती हुई राहत परवीन ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में चिकित्सक अपना घर परिवार एवं अपने स्वास्थ्य का चिंता किए बगैर हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। वे भगवान के स्वरूप है। इस कार्यक्रम के अलावा पंडौल, राजनगर, एवं रहिका प्रखंडों में थैंक्यू कोरोना वारियर्स कार्यक्रम, हैंड वाशिंग जागरूकता कार्यक्रम एवं घरेलू हिंसा तथा भेदभाव जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर पंचायत के वार्ड - 11 की वार्ड सदस्या विभा देवी ने अपने वार्ड में हैंड वाशिंग जागरूकता कार्यक्रम करते हुए महिलाओं को बताया कि दिनभर में कम से कम चार बार साबुन से 40 सेकेंड या अधिक समय तक हाथों को रगड़ रगड़ कर धोना चाहिए । इससे हाथों में छुपे हुए कीटाणु मर जाते हंै। कार्यक्रम में जिला समन्वयक रघुनाथ प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के कारण समाज में बहुत तरह की समस्याओं को देखा जा रहा है जिसे समाज में जागरूकता लाकर समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों, किशोर, किशोरियों के अलावा संजय कुमार महतो, मिथिलेश कुमार चौपाल एवं नीतू कुमारी ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें