जीएसटी बकायाधारी 273 व्यापारियों को सुनहरा मौका
झंझारपुर, निप्र में वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी टैक्स बकाया रखने वाले व्यापारियों के लिए पेनाल्टी और ब्याज मुक्त माफी योजना शुरू की है। 273 व्यापारियों को ईमेल द्वारा सूचित किया गया है कि उन्हें केवल...

झंझारपुर, निप्र। वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी टैक्स बकाया रखने वाले व्यापारियों के लिए पेनाल्टी और ब्याज मुक्त माफी योजना लाई है। इस योजना के तहत झंझारपुर अंचल से जुड़े 273 जीएसटी बकाया धारक व्यापारियों को लाभ मिल सकता है। बकाया रखने वाले सभी लोगों को ईमेल के द्वारा सूचना दी गई है। जानकारी झंझारपुर अंचल राज्य कर आयुक्त के अंचल प्रभारी राजन श्रीवास्तव ने दी है। बताया कि वर्ष 2017-18, वर्ष 2018-19 तथा वर्ष 2019-20 में निर्गत सूचना अथवा आदेश में निहित ब्याज व पेनाल्टी को माफ कर दिया जाएगा। करदाताओं को सिर्फ जीएसटी टैक्स की राशि का भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यापारी अपने अधिवक्ता, लेखापाल अथवा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए जीएसटी पोर्टल पर एसपीएल -1 या एसपीएल 2 के माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं। अंचल प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया रखने वाले व्यापारियों के हित में यह एक बड़ा अभियान साबित होने वाला है। पूर्व के बकाया एवं विवाद से भी उनकी रक्षा हो सकेगी। सभी प्रकार के पेनल्टी और ब्याज एक मुश्त खत्म होकर सिर्फ टैक्स का भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ न लेने वाले लोगों को बाद में सभी प्रकार के ब्याज और टैक्स के साथ पेनाल्टी के साथ टैक्स का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।