Grand Finale of Torch Sports Competition in Madhubani Promotes Voter Awareness मतदाता जागरूकता की शपथ, अधिक मतदान का आह्वान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGrand Finale of Torch Sports Competition in Madhubani Promotes Voter Awareness

मतदाता जागरूकता की शपथ, अधिक मतदान का आह्वान

मधुबनी में चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता के संदेश के लिए विशेष टोपी पहनी। सभी ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली और खेल के मैदान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 10 Sep 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
मतदाता जागरूकता की शपथ, अधिक मतदान का आह्वान

मधुबनी। जिला स्तरीय चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी खेल और लोकतंत्र का अद्भुत संगम देखने को मिला। खेल मैदान मतदाता जागरूकता संदेशों से गूंज उठा और उपस्थित खिलाड़ियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं दर्शकों ने मतदान के महत्व को हृदय से आत्मसात किया। प्रतियोगिता अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की साइकिल रेस में खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता की विशेष टोपी पहनकर हिस्सा लिया। लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। रेस शुरू होने से पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

रेस की शुरुआत स्वीप कोषांग पदाधिकारी परिमल कुमार, कला संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडौल ने सामूहिक रूप से ‘मतदाता जागरूकता गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर तथा हरी झंडी दिखाकर की। गुब्बारे के आसमान की ओर तेजी से उड़ने के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने कहा कि जैसे यह गुब्बारे ऊपर उठ रहे हैं, वैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी का मतदान प्रतिशत ऊंचाई छुएगा। हैंड सेल्फी बना आकर्षण का केंद्र: मौके पर लगाए गए हैंड सेल्फी प्वाइंट के साथ महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाई और लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाने का आग्रह किया। यह दृश्य खेल मैदान को लोकतंत्र के एक जीवंत मेले में बदल रहा था। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों एवं खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा कि इस बार मधुबनी जिले से मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होगी और लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।इस अवसर पर नमामि गंगे के डीपीओ आनंद अंकित, बीडीओ पंडौल सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।