पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा में बिजली की सजावट इस साल खास होगी
मधुबनी में श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा मां वैष्णवी के 73वें साल में इस बार विशेष बिजली की सजावट होगी। 22 सितंबर को कलश स्थापन होगा और अष्टमी पर विशेष भोग लगेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा मां वैष्णवी में इस बार बिजली की सजावट खास होगी। पूजा समिति का ये 73 वां साल है। यहां स्थाई रूप से शहर का सबसे ऊंचा भव्य दुर्गा मंदिर है। यहां पर तांत्रिक विधि से मां भगवती की पूजा होती है। भरतपट्टी के पंडित आचार्य खेलानंद झा एवं उनके सहयोगियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। दरभंगा के मूर्तिकार यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन होगा। सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी।
दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा भौआड़ा के एक महोदव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 51 हजार रुपये का सहयोग दिया गया है। नवरात्र में अलग अलग प्रकार का माता को लगेगा भोग : श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा मां वैष्णवी को नवरात्र के सभी दिन अलग अलग प्रकार का भोग लगाया जाएगा। अष्टमी को माता को विभिन्न प्रकार का विशेष भोग लगाया जाता है। 26 सितम्बर को अष्टयाम शोभा यात्रा निकलेगी। नवरात्र में भौआड़ा के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। नवरात्र में लाइट एवं साउंड की होगी बेहतर व्यवस्था: श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा मां वैष्णवी में इस बार लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी। पूजा कमेटी के सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मंदिर को रंग बिरंगे बल्वों से सजाया जाएगा। लाइट एवं साउंड की अच्छी व्यवस्था रहेगी। पूरी रात मंदिर जगमग करेगा। सड़कों पर भी लाइट की व्यवस्था की जाएगी। दो दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: पूजा कमेटी के सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवरात्र में तृतीया एवं चतुर्थी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दुर्गा पूजा में सीसीटीवी कैमरे से मंदिर एवं उसके परिसर की निगरानी की जाएगी। इसके अलावे स्वयं सेवक भी जगह जगह मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय पंडित करायेंगे पुरानी दुर्गा मंदिर में पूजा: श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा पूजा समिति भौआड़ा मां वैष्णवी में इस बार नवरात्र में स्थानीय पंडित पूजा करायेंगे। उनके सहयोग में कई अन्य पंडित रहेंगे। पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूर्य नारायण दास हैं। सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राय, सहयोगी में गंगा चौधरी, मनीष दास, दिलीप सिंह हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




