Grand Durga Puja Celebration 82nd Year at Bhagwati Sthan Madhubani with Varanasi Team भगवती स्थान सप्ता में वाराणसी की टीम करेगी आरती, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGrand Durga Puja Celebration 82nd Year at Bhagwati Sthan Madhubani with Varanasi Team

भगवती स्थान सप्ता में वाराणसी की टीम करेगी आरती

श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता में 82 वां साल मनाया जाएगा। पूजा में वाराणसी की टीम आरती करेगी और मिथिला पंडित विधि विधान से पूजा करेंगे। इस बार लाइटिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 12 Sep 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
भगवती स्थान सप्ता में वाराणसी की टीम करेगी आरती

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता में वाराणसी की टीम आरती करेगी। पूजा समिति का ये 82 वां साल है। यहां स्थाई रूप से भव्य दुर्गा मंदिर है। बगल में प्राचीन भगवती स्थान है। इसलिए यहां पंडाल नहीं बनता है। यहां के पूजा की खासियत है कि विधि विधान से पूजा पाठ के साथ वाराणसी की टीम मां दुर्गा की विशेष आरती करते हैं। मिथिला के पंडितों द्वारा मिथिला पद्धति से विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। समस्तीपुर के मूर्तिकार यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन से पूर्व यहां कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। नवरात्र में अलग अलग प्रकार का माता को लगेगा भोग : श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता में नवरात्र के सभी दिन अलग अलग प्रकार का भोग माता को लगाया जाएगा। अष्टमी को माता को विभिन्न प्रकार का विशेष भोग लगाया जाता है। नवरात्र में लाइट एवं साउंड की होगी बेहतर व्यवस्था: श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता में इस बार लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी। पूजा कमेटी के सचिव प्रत्यूष कुमार ने बताया कि पूरे मंदिर को रंग बिरंगे बल्वों से सजाया जाएगा। लाइट एवं साउंड की अच्छी व्यवस्था रहेगी। पूरी रात मंदिर जगमग करेगा। सड़कों पर भी लाइट की व्यवस्था की जाएगी। दो दिनों तक होंगे जागरण के कार्यक्रम पूजा कमेटी के सचिव प्रत्यूष कुमार ने बताया कि नवरात्र में अष्टमी एवं नवमी को समस्तीपुर के कलाकार जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दुर्गा पूजा में सीसीटीवी कैमरे से मंदिर एवं उसके परिसर की निगरानी की जाएगी। इसके अलावे स्वयं सेवक भी जगह जगह मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय पंडित कराएंगे सप्ता दुर्गा मंदिर में पूजा श्री श्री 108 विजयादशमी पूजनोत्सव समिति भगवती स्थान आर के कालेज रोड सप्ता स्थित दुर्गा मंदिर में इस बार नवरात्र में स्थानीय पंडित पूजा करायेंगे। उनके सहयोग में कई अन्य पंडित रहेंगे। पूजा कमेटीके अध्यक्ष रंजय प्रसाद हैं। सचिव प्रत्यूष कुमार, उप सचिव शैवाल सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार एवं उपाध्यक्ष कैलाश राजपाल हैं। सभी लोग अभी से तैयारी में लग गये हैं। इस बार पूजा का बजट करीब 15 लाख से अधिक का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।