ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीगोविंदपुर को नहीं मिला सात निश्चय का लाभ

गोविंदपुर को नहीं मिला सात निश्चय का लाभ

बाबूबरही प्रखण्ड से दस किमी दूर बेला पंचायत की गोविंदपुर गांव को आज भी सात निश्चय योजना का लाभ नही मिल रहा है। गांव में कुल 756 वोटर, 100 घर, 876 जनसंख्या के वावजूद इसको कोई भी तरह की बुनियादी सुविधा...

गोविंदपुर को नहीं मिला सात निश्चय का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 12 Jul 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबूबरही प्रखण्ड से दस किमी दूर बेला पंचायत की गोविंदपुर गांव को आज भी सात निश्चय योजना का लाभ नही मिल रहा है। गांव में कुल 756 वोटर, 100 घर, 876 जनसंख्या के वावजूद इसको कोई भी तरह की बुनियादी सुविधा नही मिल पाया है। यहां बसने वाले अक्सर ग्रामीण पिछड़े तबके से ताल्लुक रखते हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय खेती मजदूरी है। ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत बनने वाले शौचालय, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का गांव में घोर अभाव है। ग्रामीणो का कहना है कि नदी से सटे होने के कारण यहां पीने का पानी व शौचालय की बहुत ही जरूरत होती है। गांव में वर्षा व बाढ़ के समय में लोगों को यहां से पलायन करके दूसरे जगहों पर जाना पड़ता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव में बिजली की सुविधा है। वही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत मुख्य सड़क से गांव की सड़क को पक्कीकरण नहीं किया गया। इस गांव के युवा का आरोप है कि गांव में शिक्षा व्यवस्था के तहत आज तक स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया। गांव के नैनिहालों को गांव के ही वृक्ष तले कई सालों से पढ़ना पड़ता है। मुखिया का कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत कई योजनाएं पास किया गया है। सड़क निर्माण के मिट्टीकरण, ईंटकरण व पक्कीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। गांव में स्वच्छता के तहत शौचालय निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण अनूप शर्मा, प्रिंस, राहुल, विवेक सहित आदि ने जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। बीडीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत वहां के काम की खुद जांच करूंगा और ग्रामीणों के साथ बैठ कर इसका जल्द समाधान ढूढ़ने का प्रयास करूंगा। फिलहाल सात निश्चय योजना के तहत काम नही होने का मुझे जानकारी नही है। संबंधित पंचायत सेवक के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर काम शुरू किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें