ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजन्म-मृत्यु का कराएं शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन

जन्म-मृत्यु का कराएं शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन

जन्म एवं मृत्यु के शत प्रतिशत निबंधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन सभागार में एक दिवसीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सांख्यिकी...

जन्म-मृत्यु का कराएं शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 28 Feb 2020 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जन्म एवं मृत्यु के शत प्रतिशत निबंधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन सभागार में एक दिवसीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चन्द्र भूषण प्रसाद ने कहा कि विजन 2020 के तहत जन्म एवं मृत्यु की सूचना मिलते ही 22 से 30 दिन में निबंधन होना जरूरी है। निबंधित होते ही प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय को सूचित करें। ताकि निबंधित नवजात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र सहजता से निर्गत किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष जिम्मेवारी तथा रजिस्ट्रेशन के कार्य शक्तियों का अरव सांख्यिकी पदाधिकारी विरेन्द्र प्रसाद सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सनोज कुमार, पंचायत पर्यवेक्षक श्याम सुंदर पासवान एवं बाल विकास के पर्यवेक्षिका पुनीता कुमारी ने भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। वहीं हरलाखी में सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, बीएसओ शत्रुघ्न राम, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, एलएस मनीषा कुमारी सहित सभी आईटी सहायक आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें