वर्चस्व के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग व मारपीट, पिता-पुत्र जख्मी
मधुबनी के बस स्टैंड पर गुरुवार को बदमाशों ने वर्चस्व को लेकर फायरिंग और मारपीट की। इसमें कैलाश साह और उनके पुत्र आदित्य नारायण गुप्ता घायल हो गए। आदित्य को पैर और हाथ में गोली लगी है, जबकि कैलाश को...

मधुबनी। शहर के माल गोदाम रोड स्थित बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग और मारपीट की। इसमें कैलाश साह और उनके पुत्र आदित्य नारायण गुप्ता जख्मी हो गए। आदित्य गुप्ता के पैर और हाथ में गोली लगी है, जबकि कैलाश को मारपीट में चोट आई है। आदित्य को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। दिनदहाड़े 20 से 25 बदमाशों के जुटने और ताबड़तोड़ फायरिंग से बस स्टैंड में अफरातफरी मच गई। लोगों को जुटते देख सभी बदमाश भाग निकले। छह से सात राउंड फायरिंग की बात कही गयी है। सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार नगर पुलिस और डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मियों को सदर अस्पताल भेजा। एसडीपीओ ने बस स्टैंड मैं मौजूद लोगों और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। चिकित्सक ने जख्मियों को खतरे से बाहर बताया है। जख्मी आदित्य नारायण गुप्ता के अनुसार, गोली उनके दाहिने पैर और हाथ में लगते हुए बाहर निकल गई। पैर में गहरा जख्म है, जबकि हाथ में हल्का जख्म है। उन्होंने नगर निगम वार्ड 6 के पार्षद आशीष झा और अन्य लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि दुकान कब्जा करने के विवाद व वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है। फायरिंग में जख्मी आदित्य गुप्ता का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। आदित्य के पिता कैलाश साह को भी बदमाशों ने पीटा है। घटनास्थल के पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जख्मी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।