ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी170 दिन बाद स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खुली

170 दिन बाद स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खुली

करीब 170 दिन बाद शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ अपने निर्धारित समय दो बजकर 28 मिनट पर मधुबनी प्लेटफार्म नंबर- 3 पर खड़ी हुई। ट्रेन की हॉर्न सुनते ही...

170 दिन बाद स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खुली
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 12 Sep 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

करीब 170 दिन बाद शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ अपने निर्धारित समय दो बजकर 28 मिनट पर मधुबनी प्लेटफार्म नंबर- 3 पर खड़ी हुई। ट्रेन की हॉर्न सुनते ही यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पूरी मुस्तैदी के साथ यात्री कोरोना संक्रमण से महफूज रखने के लिए सभी यात्रियों ने सामजिक दूरी का पालन कर रहे थे। यात्री फेस मास्क , दस्ताने, शील्ड ग्लास आदि लगाए हुए थे। यात्रियों के परिजनों ने हाथ उठाकर ईश्वर से मंगलमय यात्रा की शुभकामना की। दूसरी ओर जयनगर स्टेशन से शनिवार को अपने नियत समय दो बजे स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने समय पर ट्रेन परिचालन की पुष्टि की। बता दें कि लॉक डाउन से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन को शनिवार को आजादी मिल गयी। पिछले पांच महीने 20 दिनों के बाद स्वतंत्रता सेनानी जयनगर से रवाना हुई। ट्रेन परिचालन एक लंबे अवधि के बाद शुरू होने से जयनगर बॉर्डर समेत पूरे मिथिलांचल में हर्ष का माहौल है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन के तहत सफर करने की अपील की है। साथ ही कोरोना गाइड लाइन के हर नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। चेहरे पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यक है। नियमों के उल्लंघन करते पकड़े जाने पर रेल प्रशासन यात्री को सफर से वंचित भी कर सकते हैं। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 कोच वाली इस ट्रेन में नवम्बर तक टिकट कट चुका है। 10 स्लीपर, तीन थर्ड एसी,एक फस्ट एसी, दो कम्पोजिट एसी तथा तीन जनरल कोच में करीब एक हजार यात्री एक बार में सफर करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें