ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी बेनीपट्टी में जांच में पाये गये चार कोरोना संक्रमित

बेनीपट्टी में जांच में पाये गये चार कोरोना संक्रमित

बेनीपट्टी में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की लापरवाही जारी है। जिसके कारण संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिला से जारी सूची में बेनीपट्टी में फिर से चार संक्रमित पाए गये हैंजिसमें...



बेनीपट्टी में जांच में पाये गये चार कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 16 Oct 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपट्टी में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की लापरवाही जारी है। जिसके कारण संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिला से जारी सूची में बेनीपट्टी में फिर से चार संक्रमित पाए गये हैंजिसमें जरैल के एक, पाली के एक, परकौली के एक तथा बनकट्टा के एक पॉजिटिव पाए गये हैं। चुनाव को लेकर बाजार में भीढ़ बढ़ती ही जा रही है। वहीं बैठक , किराना दुकान, सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पंचायत स्तर पर एवं पीएचसी में जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बावजूद लोग जांच कराने से बच रहे हैं।

लौकही में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव: लौकही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शिविर आयोजित कर कोरोना की जांच की जा रही है। लौकही में कुल 250 लोगों की जांच की गई। इसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें