ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीपूर्ववर्ती छात्रों ने साझा किये अनुभव

पूर्ववर्ती छात्रों ने साझा किये अनुभव

मधुबनी। हिन्दुस्तान टीम नवोदय विद्यालय रांटी प्रांगण स्थित तृतीय व चतुर्थ बैच के भूतपूर्व...

पूर्ववर्ती छात्रों ने साझा किये अनुभव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 27 Dec 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी। हिन्दुस्तान टीम

नवोदय विद्यालय रांटी प्रांगण स्थित तृतीय व चतुर्थ बैच के भूतपूर्व छात्रों के तत्वावधान में एक दिवसीय एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। भूतपूर्व छात्रों ने बच्चों के साथ मिलकर अपने अनुभव को शेयर किया तथा छात्रों को जीवन में सफल होने को ले जरूरी टिप्स भी दिये। भूतपूर्व छात्र रहें डॉ प्रशांत चौधरी की अध्यक्षता एवं तेजनारायण के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, डीडीसी विशाल राज एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में विवेकानंद झा ने प्राचार्य अक्षय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में शिरकत किया। यह जानकारी जेएनवी के कृष्णकांत ने विज्ञप्ति जारी कर दी। कार्यक्रम की शरुआत भारत के प्रतिमा चिन्ह के अनावरण व पौधारोपण कर किया गया। इस क्रम में भूतपूर्व व वर्तमान छात्रों से मुलाकात व अपने पुराने दिन याद कर वरीय उपसमाहर्ता साहब रसूल ने कहा कि आज का यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। इस दौर में आप सभी लोगों को हमेशा अपडेटेड रहने की आवश्यकता है। आप अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें तभी आपको सफलता मिलेगी। डीडीसी विशाल राज ने कहा कि नवोदय विद्यालय परिवार के बीच आकर वे काफी प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि जो छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं वही शिखर पर पहुंचते है। संस्था के बच्चे सिर्फ मीट का ही आयोजन नहीं करते हैं बल्कि विद्यालय के छात्रों को आगे बढ़ने में हर संभव मदद भी करते हैं। यह भी कारण है कि नवोदय का सफलता दर सबसे बेहतर है। प्राचार्य ए.के द्विवेदी ने कहा कि जेएनवी में अध्ययनरत अब तक के सभी बच्चों को एक साथ जोड़ कर प्रत्येक वर्ष एलुमिनी मीट का आयोजन करते हैं। उप प्राचार्य सी.एस मिश्रा ने कहा कि विभिन्न कोने में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक बनकर देश की सेवा कर रहे इस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का योगदान रहा तो आगामी कल भी नवोदय के उत्थान में कारगर साबित होगा। वहीं पूर्ववर्ती छात्र रहें डॉ प्रशांत, तेजनारायण व विवेकानंद झा ने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए भूतपूर्व इकाई आजीवन अपना योगदान देने को वचनबद्ध है। मौके पर शिवहर जेएनवी के प्राचार्य डॉ पी मिश्रा, उप प्राचार्य सीएस मिश्रा, शिक्षक एस के पांडेय, विवेकानंद झा, डॉ प्रशांत, तेजनारायण, एस के झा, चंद्रभूषण यादव , आर के चौधरी, अजय कुमार सिंह, कृष्णकांत , राकेश रंजन , सत्येंद्र कुमार, सूरज सिंह , फैयाज अहमद, इंदु सिंह व अबू तालिब थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े