ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसही कीमत पर मिले खाद्य सामग्री, बना छापेमारी दल

सही कीमत पर मिले खाद्य सामग्री, बना छापेमारी दल

लॉक डाउन में आम लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस लिया है। एसडीओ ने सभी प्रखंड में अलग-अलग छापामार गश्ती दल का गठन किया गया है। यह दल अपने-अपने...

सही कीमत पर मिले खाद्य सामग्री, बना छापेमारी दल
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 31 Mar 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन में आम लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस लिया है। एसडीओ ने सभी प्रखंड में अलग-अलग छापामार गश्ती दल का गठन किया गया है। यह दल अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन विभिन्न खाद्य सामग्री व अन्य दुकानों पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन शाम 4 बजे तक समर्पित करेंगे।

एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर मूल्य प्रदर्शन करना अनिवार्य है। जहां मूल्य प्रदर्शन नही होगा वहां कार्रवाई होगी। आम लोगो को भी हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। कही भी जमाखोरी एवं अनियमितता दिखे तो शिकायत करे। उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। छापामार गस्ती दल में झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में सीओ और एमओ रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें