ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबलियारी गांव में आधा दर्जन चापाकलों में झाग व दुर्गंध

बलियारी गांव में आधा दर्जन चापाकलों में झाग व दुर्गंध

थाना क्षेत्र के बलियार गांव में आधा दर्जन चापाकल से दुर्गंध युक्त पानी निकलने लगी। पानी को देख लोग दहशत में आ गए। खबर आग की तरह फैल गई। सबसे पहले बजरंगबली स्थान स्थित चापाकल में लोगों ने दुर्गंध वाली...

बलियारी गांव में आधा दर्जन चापाकलों में झाग व दुर्गंध
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 25 May 2020 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के बलियार गांव में आधा दर्जन चापाकल से दुर्गंध युक्त पानी निकलने लगी। पानी को देख लोग दहशत में आ गए। खबर आग की तरह फैल गई। सबसे पहले बजरंगबली स्थान स्थित चापाकल में लोगों ने दुर्गंध वाली पानी देखी। इसके बाद अगल-बगल के 6 से 7 चापाकल में यही स्थिति बनी हुई थी। लोगों ने तत्काल मुखिया को सूचना दी। मुखिया रेणु देवी ने तत्काल अपने पति विनोद कुमार को चापाकल देखने को भेजा। फिर पीएचडी विभाग को जानकारी दी। विभाग के एसडीओ ने तत्काल टीम को गांव भेजा। फेन व गंध वाला पानी गांव के तुला कृष्ण लाल दास, श्याम कांत दास, मुकेश कुमार दास, राधा कृष्ण दास आदि के चापाकल से निकल रहा था। मुखिया ने कहा हो सकता है कि असमाजिक तत्वों का भी यह काम हो। इसलिए थाना को भी सूचित किये हंै। पीएचडी विभाग के एसडीओ ने कहा कि जांच के लिए सभी चापाकल से सेम्पल में पानी लिया गया है। कल तक रिपोर्ट आएगी। तत्काल सभी चापाकल को सील कर दिया गया है। थाना प्रभारी चंद्रमणि ने कहा कि असमाजिक तत्वों का अगर काम होगा तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें