ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबेड़ाघाट-फुलचनियां सड़क बनेगी

बेड़ाघाट-फुलचनियां सड़क बनेगी

राजनगर के भगवानपुर-बेड़ाघाट पेट्रोल पंप के पास से फुलचनिया हाट तक जानेवाली मुख्य सड़क का जल्द हीं कायाकल्प होगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है। इसी कवायद के तहत विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान ने सोमवार को...

बेड़ाघाट-फुलचनियां सड़क बनेगी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 06 Nov 2018 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनगर के भगवानपुर-बेड़ाघाट पेट्रोल पंप के पास से फुलचनिया हाट तक जानेवाली मुख्य सड़क का जल्द हीं कायाकल्प होगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है। इसी कवायद के तहत विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान ने सोमवार को सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

सड़क का निर्माण कार्य विधायक के अनुशंसा पर बिहार सरकार के मरम्मत एवं अनुरक्षण योजना मद से किया जाएगा। सड़क 9.5 किमी लंबी है। एवं इसे दो करोड़ 70 लाख अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा पांच साल तक रख-रखाव के लिए 40 लाख रूपया अलग से आवंटित किया गया है। सड़क को 3.75 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके अलावा सड़क में दोनों साइड फ्लैन्क भी होगा। साथ हीं निर्माण कार्य पुरा होने के बाद अगले पांच साल तक इस सड़क के रख-रखाव का जिम्मा निर्माण एजेंसी के हवाले रहेगा। बता दें कि यह सड़क वर्षो से जर्जर है। जिस कारण लोगों को यातायात करने में भारी कठिनाई झेलना पड़ता था। शिलान्यास के मौके पर मुखिया राजेश कुमार भंडारी, पंसस मृत्युंजय कुमार कुंदन, पप्पु पटेल, प्रवीण झा, संजय कुमार, नवीन सिंह, महेन्द्र पासवान, दिनेश्वर झा, राम विल्क्षण राय व आरईओ के एसडीओ विक्रम प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस सड़क के बन जाने से सीमावर्ती प्रखंडों को फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें