Fire Destroys Homes and Livestock in Madhpur Village आग लगने से घर सहित हजारों की संपत्ति राख, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFire Destroys Homes and Livestock in Madhpur Village

आग लगने से घर सहित हजारों की संपत्ति राख

मधेपुर के अजरकबे पौनी गांव में शनिवार रात आग लगने से एक आवासीय और एक मवेशी घर जल गये। इस अगलगी में तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं। आग से 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से घर सहित हजारों की संपत्ति राख

मधेपुर, निसं। प्रखंड की मटरस पंचायत के अजरकबे पौनी गांव में शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे लगी आग में एक आवासीय व एक मवेशी घर जल गये। जबकि आग में झुलसकर तीन बकरियां मर गई। इस अगलगी में हरेराम ठाकुर का आवासीय घर तथा उमेश यादव का मवेशी घर जला। आग में अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित करीब 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है। ऐसी आशंका है कि आग अलाव से लगी होगी। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने चापाकल की पानी के सहारे आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी दिवाकर कुमार, लालू यादव रविवार को अजरकबे पौनी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार की सुधि ली। राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन किया। मधेपुर के प्रभारी सीआई सुनील मिश्र ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।