छठ घाट पर लगी आग
बेनीपट्टी अंतर्गत घोषी नदी, सहार घाट पर पटाखा छोड़ने के क्रम में पंडाल के बगल

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 01 Nov 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें
बेनीपट्टी अंतर्गत घोषी नदी, सहार घाट पर पटाखा छोड़ने के क्रम में पंडाल के बगल में फूस के पतेल में आग लग गई। छठ घाट पर पूर्व से प्रतिनयुक्त गाड़ी द्वारा अग्निकचालक संजय कुमार, गृह रक्षक राम इकबाल सिंह एवं ब्रजनंदन प्रसाद ने तत्काल आग को बुझाया एवं पंडाल को सुरक्षित बचाया गया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
