जानकीनगर में तीन घरों में लगी आग
मधवापुर के जानकीनगर में अग्निकांड में दो भाइयों संजीव राम और सुभाष राम के तीन घर जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो...
मधवापुर। प्रखंड की बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के जानकीनगर में अगलगी हुई। इस वारदात में दो भाइयों संजीव राम व सुभाष राम के तीन घर जल कर राख हो गये। घर व उसमें रखे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर व अनाज सहित कई महत्वपूर्ण कागजातों को जलने की बात पीड़ित गृहस्वामियों ने बतायी है। आग लगने की सही वजह पता नहीं चल पायी है। अलाव, बिजली शॉटसर्किट या फिर बीड़ी सिगरेट के जले टुकड़ों से आग लगने की संभावनाएं लोग जता रहे हैं। ग्रामीणों ने घरेलू मोटर और चापाकल से पानी का छिड़काव कर आग को काबू में तो ले लिया। लेकिन, जब तक आग बुझी तब तक बड़ा नुकसान होने से बचाने में बहुत देर हो चुकी थी। घर और उसमें रखे जले सामानों की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताये जा रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने समय तक सरकारी स्तर पर क्षति का आंकलन नहीं किया जा सका था। पीड़ितों ने आपदा मद से आर्थिक सहायता दिलवा कर राहत दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।