ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी हर खेत में पानी के सर्वे के काम से किसान असंतुष्ट

हर खेत में पानी के सर्वे के काम से किसान असंतुष्ट

प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व गांवों में हर खेत में पानी की योजना के लिए सर्वेक्षण कार्य का अभियान चलाया गया है। सरकार ने सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अंचल के 79 राजस्व गांव के सभी रैयत...



हर खेत में पानी के सर्वे के काम से किसान असंतुष्ट
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 06 Sep 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व गांवों में हर खेत में पानी की योजना के लिए सर्वेक्षण कार्य का अभियान चलाया गया है। सरकार ने सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अंचल के 79 राजस्व गांव के सभी रैयत जमाबंदी के हरेक खेसरा का डिजिटल एप्प पर अपलोड किया गया है। सर्वे करने वाले कर्मियों को किसानों से मिलकर सिंचाई की वास्तविक स्थिति के अनुरूप सर्वेक्षण किया जाना है। इसके लिए ग्राउंड स्तर पर किसान के मार्गदर्शक के रूप में किसान सलाहकार हरेक पंचायत में कार्यरत हैं। लेकिन किसान सलाहकार पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चले गए हैं। किसान सुमन झा, अवधेश मिश्रा एवं कैलाश मंडल ने बताया कि किसानों के साथी के रूप में किसान सलाहकार हैं, जो कि हरेक फसल मौसम में किसानों को विभिन्न अनुदान एवं खेती की समस्या का हरसंभव मदद करता है। किसानों को पता चला है कि कृषि विभाग के कर्मी बिना किसान की सलाह लिए घर में बैठकर ही सर्वेक्षण कार्य की खानापूर्ति कर रहे हैं।वास्तविकता से हटकर सिंचाई सर्वेक्षण होने से योजना सही ढंग से नहीं हो सकेगा। हर खेत पानी सर्वेक्षण कार्य की स्थिति के बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अंचल के अंतर्गत करीब एक लाख 35 हजार खेसरा का सिंचित एवं असिंचित भूमि के रकबा का सर्वे किया जा रहा है। मानिटरिंग जिला से सचिवालय स्तर पर की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें