गरीबरथ स्पेशल का अब दो मार्च तक होगा परिचालन
दिल्ली के आनंद विहार और सहरसा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05577 एवं 05578 का परिचालन अवधि तीसरी बार बढ़ा दिया गया है। अब ट्रेन 28 फरवरी 2025 तक और 2 मार्च 2025 तक चलाई जाएगी। यात्रियों की...

झंझारपुर,निज संवाददाता। दिल्ली के आनंद विहार और सहरसा के बीच झंझारपुर होकर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 05577 एवं 05578 गरीबरथ एक्सप्रेस के परिचालन के अवधि में फिर विस्तार किया गया है। रेलवे ने यह अवधि विस्तार तीसरी बार किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सहरसा से खुलकर सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 05577 गरीबरथ स्पेशल का परिचालन अब 28 फरवरी 2025 तक की जाएगी। जबकि दिल्ली के आनंद विहार से खुलकर इसी रास्ते सहरसा तक जाने वाली 05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो मार्च 2025 तक किया जाएगा। ट्रेन नम्बर 05577 गुरुवार व शनिवार तथा ट्रेन संख्या 05578 शनिवार व सोमवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलाई जा रही है। नई नोटिफिकेशन के मुताबिक विस्तार अवधि के दौरान 42-42 ट्रिप अप डाउन करेगी। इस गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन पहली बार 18 अगस्त 2024 को पूजा स्पेशल के रूप में नवंबर तक के लिए शुरू किया गया था। लेकिन यात्रियों की संख्या देख रेलवे ने 31 दिसम्बर तक के लिए स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस के तौर पर परिचालन अवधि में विस्तार दिया। अब तीसरी बार मिली अवधि विस्तार से जहां झंझारपुर सहित मिथिलांचल व सीमांचल के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं इस गरीबरथ स्पेशल ट्रेन को सहरसा-आनंद विहार के बीच नियमित परिचालन किए जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी हैं। स्पेशल एक मात्र ट्रेन है। जिसका परिचालन स्पेशल के तौर पर करने के बजाय इसे नियमित कर देना चाहिए। ताकि कम से कम दिल्ली के लिए डायरेक्ट रेल सेवा नियमित हो जाय। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखकर फिर से ट्रेन संख्या 05577 एवं 05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।