ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबहाली को ले जताया आक्रोश

बहाली को ले जताया आक्रोश

नये जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बहाली को लेकर बने संशय के बीच बुधवार को काउन्सलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पहंुच कर एसडीओ से लाइसेंस निर्गत करने का गुहार लगायी। अनुमंडल के...

बहाली को ले जताया आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 21 Nov 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

नये जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बहाली को लेकर बने संशय के बीच बुधवार को काउन्सलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पहंुच कर एसडीओ से लाइसेंस निर्गत करने का गुहार लगायी। अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों अभ्यर्थियों ने एसडीओ शैलेन्द्र कुमार चौधरी को एक ज्ञापन भी सौंपा और उनसे अनुरोध किया कि उनके मांगों पर अतिशीघ्र निर्णय लेकर उन सबों को बहाल किया जाय। अंधराठाढ़ी के ननौर के राजेश कुमार पासवान, हरड़ी के प्रवीण कुमार चौधरी, झंझारपुर के चनौरागंज के मदन चौधरी, पिपरौलिया के प्रमोद कुमार सिंह, लखनौर के मैवी के काशी कुमार चौधरी, बेहट के अभिनव कुमार, गंगापुर के सुनील कुमार, मधेपुर के भेजा पंचायत के नीरज कुमार सिंह सहित डेढ़ दर्जन आवेदक एसडीओ ऑफिस पर पहंुचे थे। इन सबों ने बताया कि उन्होंने अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद काउंसलिंग में भी शामिल हुए। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर लाखों की लागत से गोदाम का भी निर्माण कराया और सरकारी चालान भी जमा कर दिया। मगर अब तक उन लोगों को न तो लाइसेंस मिला है न ही राशन का सामग्री ही उठाव करने का निर्देश दिया जा रहा है। वे लोग गोदाम निर्माण के लिए महाजन से सूद पर रुपया ले रखा है। इसके चलते उन सभी के घरों का माली हालत दिन व दिन खराब होती जा रही है। अगर एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस देकर राशन उठाव करने का विधिवत कार्रवाई शुरू नहीं की गयी तो उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। बता दें कि अनुमंडल के चारों प्रखण्डों में कुल 131 जन वितरण प्रणाली विक्रेता का बहाली होना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी चारों प्रखंडों में सम्पन्न हो चुका है। एसडीओ ने बताया कि आवेदनों के आलोक में जिला से तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना कर चारों प्रखंडों में इसका स्तयापन कराया गया। झंझारपुर छोड़कर अन्य तीन प्रखंडो की जांच रिपोर्ट जिला चली गयी है। अभी झंझारपुर का नहीं मिला है। उसी के प्रत्याशा में आगे की कार्रवाई रुकी हुई है। उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में पीडीएस की नियुक्ति कर दी गयी है। लेकिन यहां इसमें अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें