Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsExcitement Grows in Harasuwar Village for Sharadiya Navratri Celebrations with Competitions

हरसुवार के दुर्गापूजा में बच्चों के बीच होगी प्रतियोगिता

संक्षेप: हरलाखी के हरसुवार गांव में शारदीय नवरात्र के लिए उत्साह बढ़ रहा है। नव युवा कमिटी ग्रामीणों से सहयोग राशि और समय देने की अपील कर रही है। 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की...

Tue, 16 Sep 2025 12:00 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मधुबनी
share Share
Follow Us on
हरसुवार के दुर्गापूजा में बच्चों के बीच होगी प्रतियोगिता

हरलाखी, एक संवाददाता। 22 सितंबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्र को लेकर हरसुवार गांव में उत्साहित वातावरण बनने लगा हैं। पूजा संचालन को लेकर निर्मित नव युवा कमिटी के सदस्य दिनानुदिन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। अभियान के तहत कमिटी के सदस्य ग्रामीणों से सहयोग राशि के साथ पूजा संचालन में अपना महत्वपूर्ण समय देने की अपील कर रहे हैं। कमिटी सदस्यों की गतिविधि व कार्यशैली से प्रभावित सम्पूर्ण ग्रामीण इस वर्ष पूजा को दार्शनिक व ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। कमिटी के अध्यक्ष प्रभाकर झा, सचिव धीरेन्द्र उर्फ बड़ा झा, उपाध्यक्ष प्रजापति झा व प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष की पूजा को दार्शनिक व ऐतिहासिक बनाने के लिए 24 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे जिला स्तर के विभिन्न उम्र व कोटि के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में अलग अलग उम्र बच्चों के बीच दौड़, लंबी कूद, बच्चों में मोबाइल की लतभाषण-जल संरक्षण की आवश्यकता व आध्यात्मिक ऊर्जा और उसका महत्व के विषय पर भाषण, योगासन प्रदर्शन, चित्रकला, रंगोली, मैथिली लोकगीत गायन, एकल अभिनय, अंताक्षरी व रिकार्डिंग डांस शामिल है। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कमिटी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागी हरसुवार गांव स्थित दुर्गामंदिर परिसर अथवा मोबाइल नंबर 9717878949 पर सम्पर्क कर प्रतियोगिता में अपना नामांकन करवा सकते हैं। यह प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। इस प्रतियोगिता से बच्चों में शैक्षणिक व बौद्धिक विकास होगा। स्थानीय बच्चें प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित हैं।