Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsExcitement at District Torch Sports Competition Amidst Asian Cup Hockey Victory
मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाये दमखम

मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाये दमखम

संक्षेप: मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ा। बिहार के राजगीर में एशियाई कप हॉकी में भारत की जीत के बाद कबड्डी और फुटबॉल मैचों का आयोजन हुआ। कबड्डी में...

Mon, 8 Sep 2025 11:47 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मधुबनी
share Share
Follow Us on

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी प्रतिभागियों में काफी उत्साह दिखा। बिहार के राजगीर में आयोजित एशियाई कप हॉकी में भारत की जीत से खिलाड़ियों में गजब का उत्साह एवं उत्सव का माहौल दिखा। जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित हुए खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में अंडर 16 कबड्डी बालिका और उच्च विद्यालय पण्डौल के मैदान में अंडर 14 फुटबॉल मैच खेला गया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कबड्डी और फुटबॉल सहित अन्य खेलों में जिले के बच्चे-बच्चियों द्वारा जो उत्साह दिखाया जा रहा है, उससे आने वाले दिनों में जिले में खेलों का नया अध्याय जुड़ने के आसार बढ़ गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने आज खेल आयोजन के तीसरे दिन वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में आयोजित अंडर 16 बालिका संवर्ग के कबड्डी मैच में विभिन्न प्रखंडों के बीच कड़े मुक़ाबले खेले गए और बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी की टीम से उच्च विद्यालय परकौली की मनीषा कुमारी, विभा कुमारी, भारती कुमारी, प्रियंका कुमारी, रोशनी कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी और शिवानी कुमारी शामिल थीं। दूसरी तरफ़, हरलाखी की टीम में आयुषी कुमारी, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी (1), खुशबू कुमारी, सादया ख़ातून, जया कुमारी, अर्चना कुमारी (2) एवं अंजली कुमारी शामिल रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में पवन सिंह, अभिनव सिंह, विनय कुमार यादव, कैलाश कुमार और पारुल प्रिया की मौजूदगी रही। वहीं, हाई स्कूल पंडौल के मैदान में अंडर 14 आयु वर्ग समूह के बच्चों के बीच आयोजित फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में हरलाखी, जयनगर, बाबूबरही, राजनगर, घोघरडीहा, खजौली, रहिका प्रखंड के प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। इसके फाइनल में राजनगर और जयनगर की टीमों के बीच जबरदस्त मुक़ाबला हुआ और पेनल्टी शूट आउट में राजनगर की टीम जीत गई। विधायक शुधांशु शेखर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छी खेल भावना दिखाने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी उत्तम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश दास, प्रवीण कुमार ठाकुर, राकेश गुडडू, सुनील ठाकुर, संतोष शर्मा मुकेश झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन साइकिलिंग के साथ-साथ फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता उच्च विद्यालय पंडोल में तथा कबड्डी अंदर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता खेल भवन वाटसन उच्च विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।