ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशराब धंधेबाज से पंगा लेना पूर्व मुखिया को पड़ा महंगा

शराब धंधेबाज से पंगा लेना पूर्व मुखिया को पड़ा महंगा

कथित शराब धंधेबाज से बैर रखना परसा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्य नारायण मंडल को महंगा पड़ा। परसा धाम सूर्य मंदिर के समीप पूर्व से चाय दुकान पर बैठे पूर्व मुखिया को कथित गिरोह ने पीट कर अधमरा कर दिया।...

शराब धंधेबाज से पंगा लेना पूर्व मुखिया को पड़ा महंगा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 12 Aug 2020 01:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कथित शराब धंधेबाज से बैर रखना परसा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्य नारायण मंडल को महंगा पड़ा। परसा धाम सूर्य मंदिर के समीप पूर्व से चाय दुकान पर बैठे पूर्व मुखिया को कथित गिरोह ने पीट कर अधमरा कर दिया। पीटने वाले समूह में 20 लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पूर्व मुखिया श्री मंडल का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में किया गया। डीएमसीएच से आने के बाद थाने में आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। श्री मंडल ने प्राथमिकी में कहा है कि वह जनप्रतिनिधि और समाजसेवी होने के कारण अवैध शराब बिक्री करने वालों का विरोध करते थे। इससे पूर्व भी इन लोगों के द्वारा जानलेवा हमला हुआ। जिसके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा लंबित है। घटना के दिन उक्त गिरोह के सदस्यों द्वारा अचानक हमला कर घायल किया। उन्होंने कहा है कि आरोपी पूर्व में शराब अवैध शराब धंधे मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने 20 लोगों को नामजद किया है। दूसरी तरफ नंदकिशोर मंडल के मधुबनी अस्पताल में दिए गए फर्द बयान पर भी काउंटर केस किया गया है। इसमें पूर्व मुखिया श्री मंडल एवं उनके दो पुत्रों को नामजद किया गया है। दूसरी प्राथमिकी में घटना का कारण बताया गया कि पूर्व मुखिया के साथ एक अन्य बात को लेकर मारपीट की गई। फिर दूसरी बार मंदिर पर मारपीट हुई। एसएचओ जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। फर्द बयान मधुबनी से आने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई है। पूर्व मुखिया सत्य नारायण मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों का आरोप अलग-अलग है। किसी बात के प्रतिशोध में मंदिर पर घटना हुई है। एसएचओ ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें