ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसमान काम को चाहिए समान वेतन

समान काम को चाहिए समान वेतन

केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को मंडलीय कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।उनकी प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, सार्वजनिक...

समान काम को चाहिए समान वेतन
मधुबनी | हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 05 Oct 2017 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को मंडलीय कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

उनकी प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण बंद किया जाए, जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट तत्काल लागू किया जाए, एलाउन्सेज कमेटी की रिपोर्ट पर पुर्नविचार किया जाए एवं इसे एक जनवरी 16 से लागू किया जाए।

सातवें वेतन आयोग द्वारा दिये गये वेतन निर्धारण के 2.57 के फार्मूले को बदलकर 3. 42 किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग अगर पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव निलाम्बर ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, आदित्य कुमार झा, बिनोद कुमार ठाकुर सहित कई डाक कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें