3500 उपभोक्ता नहीं जमा कर रहे बिजली बिल
मधुबनी में लगभग 3500 उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। विभाग ने कार्रवाई शुरू की है, जिसमें 132 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। विभाग का लक्ष्य मार्च तक सभी बकायेदारों की बिजली काटना है।...

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शहर में करीब 3500 उपभोक्ता बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं। विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। विभाग अभियान चलाकर सभी बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अभी तक शहर में करीब 132 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है। विभाग का लक्ष्य मार्च तक सभी बकायेदारों की बिजली काटने की है। विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर मोहल्ले वाइज कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का निर्देश हर हाल में बकाया राशि वसूल करना है। इनमें से करीब 30 फसदी से अधिक उपभोक्ताओं पर विभाग का 50 हजार से अधिक रुपये बकाया है। टाउन जेई अनिल कुशुम ने बताया कि बकाया सहित विच्छेदित विद्युत संबंध यदि 90 दिनों से अधिक लंबित रहता है तो वह पूर्ण रूप से विच्छेदित माना जाएगा तथा उपभोक्ता का उस मीटर से अधिकार समाप्त हो जाएगा। फलस्वरूप मीटर हटाकर बकाया वसूली के लिए नीलामवाद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस महीने शहर में विभाग का है साढ़े चार करोड़ लक्ष्य: शहर में फरवरी महीने में बिजली विभाग का लक्ष्य करीब साढे चार करोड़ रुपये राजस्व संग्रह निर्धारित किया गया है। जनवरी में लगभग चार करोड़ रुपये वसूली की गई है। विभाग का लक्ष्य मार्च से पूर्व शतप्रतिशत बकायेदारों से बिजली बिल वसूल करना है। कार्रवाई के लिए कुल चार दल बनाये गये हंै।
विभागीय निर्देश के तहत सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को बार बार बिजली बिल जमा करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। वैसे उपभोक्ता जो बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं और बिजली जला रहे है उनकी लाइन काटी जा रही है।
-अनिल कुशुम, जेई टाउन,मधुबनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।