5 दिनों में होगी 8 करोड़ वसूली
झंझारपुर में बिजली विभाग ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए काम तेज कर दिया है। 24 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 19 करोड़ की वसूली...

झंझारपुर। बिजली विभाग वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले हर हाल में वसूली का टारगेट को पूरा करने पर काम तेज कर दी है। वित्तीय वर्ष समाप्ति होने में 5 दिन बच गए हैं। जिसमें रविवार और पर्व के दिन बंदी भी रहेगी। कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर विद्युत प्रमंडल को इस वर्ष 24 करोड़ रूपए राजस्व वसूली का टारगेट दिया गया था। अब तक 19 करोड़ की वसूली हो चुकी है। 5 दिन में 8 करोड़ के वसूली पर विद्युत विभाग ने अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक दी है। श्री रमेश ने बताया कि हर क्षेत्र में विद्युत कर्मियों को भेजा जा रहा है और हर हाल में टारगेट पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। प्रचार प्रसार के अलावा विद्युत संबंध विच्छेद और ऑन स्पॉट पैसा लेकर रशीद देने की सुविधा भी दी जा रही है। लोग बिजली बिल ऑनलाइन दे सकते हैं अन्यथा विभाग के नंबर पर कॉल कर विद्युत कर्मी को बुलाकर भुगतान कर सकते हैं। झंझारपुर विद्युत प्रमंडल में सरकारी एवं निजी कनेक्शन का कुल बकाया 89 करोड़ था। जिस पर सभी स्थिति को देखते हुए 24 करोड़ का टारगेट दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।