ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजयनगर से जल्द चलेगा इलेक्ट्रिक इंजन

जयनगर से जल्द चलेगा इलेक्ट्रिक इंजन

जयनगर -दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढने के बाद अब जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी। रेलवे ने बुधवार को ट्रायल के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड सौ किमी. प्रति घंटे कर दी है। इसके साथ ही अब इस...

जयनगर से जल्द चलेगा इलेक्ट्रिक इंजन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 09 Jan 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर -दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढने के बाद अब जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी। रेलवे ने बुधवार को ट्रायल के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड सौ किमी. प्रति घंटे कर दी है। इसके साथ ही अब इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि मार्च तक जयनगर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेगी। इसकी पुष्टि समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने की है। बता दें कि पंडौल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का अपना सब ग्रिड स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है। उसे पंडौल ग्रिड से एक लाख 32 हजार ट्रांसमिशन लाइन द्वारा बिजली आपूर्ति की जाएगी। जो बनकर तैयार है। रेलवे के पावर सब ग्रिड स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए जयनगर तक 25 हजार केवी लाइन की आपूर्ति की जाएगी। रेल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुडे़ अभियंता इस रेलखंड को समय से पूर्व चालू करना चाहते हैं। छह जनवरी को ही इस रेलखंड पर विद्युत लाइन को चार्ज किया जाना था। इसके लिए मुख्य परियोजना निदेशक रेल विद्युतीकरण दानापुर ने सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी थी। लेकिन पंडौल में रेलवे के पावर सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण लाइन चार्ज नहीं किया जा सका। जयनगर -दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली करीब 18 जोड़ी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगने से यात्री प्रदूषण मुक्त वातावरण में रेल का सफर कर सकेंगे। ट्रेनों की स्पीड भी स्टेशन से ट्रेन खुलने के साथ तुरंत बढ़ जाएगी। डीजल इंजन का शोर भी नहीं सुनाई पड़ेगा। रेल यात्री संतोष कुमार, बिकाउ चौधरी, मूसा, प्रदीप सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले दो साल में जयनगर रेलखंड का तेजी से विकास हुआ है। अब रेल प्रशासन को जयनगर तक डबल रेल लाइन निर्माण करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें