बिस्फी थाने के भोजपंडौल में मोबाइल पर मैसेज भेजने के विवाद में लाठी से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। घटना में मृतक कारी मंडल (50) की पत्नी व बेटा समेत सात लोग जख्मी हो गए। इनमें तीन दूसरे पक्ष के हैं। जानकारी के अनुसार कारी मंडल के घर से एक कॉल आरोपित के घर की गई थी। यह मिस्ड कॉल थी। बाद में दूसरे पक्ष के ओर से एक मैसेज किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गयी। हमले में कारी मंडल उसकी पत्नी लीला देवी और पुत्र शंकर मंडल समेत उसके पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कारी मंडल की मौत इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के दौरान हो गई। पत्नी और बेटे का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों के घायल होने की सूचना है । उधर, बिस्फी थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मोबाइल के मैसेज को लेकर कारी मंडल और रमेश मंडल के परिवारों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी। कारी मंडल को लाठी से पीट—पीटकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को दरभंगा भेजा गया है। इसके बाद एफआईआर की प्रक्रिया होगी।
अगली स्टोरी