ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकटाव स्थल के समीप डूब कर वृद्ध की हुई मौत

कटाव स्थल के समीप डूब कर वृद्ध की हुई मौत

कमला नदी के पक्षिमी तटबंध में नरुआर उसराहा बांध के समीप एक वृद्ध की गहरे पानी मे डूबकर मौत हो गई। वृद्ध नरूआर गांव के निवासी धनेश्वर मंडल बताया गया है। नरुआर मुखिया प्रतिनिधि राघव चौधरी ने बताया कि...

कटाव स्थल के समीप डूब कर वृद्ध की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 08 Aug 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कमला नदी के पक्षिमी तटबंध में नरुआर उसराहा बांध के समीप एक वृद्ध की गहरे पानी मे डूबकर मौत हो गई। वृद्ध नरूआर गांव के निवासी धनेश्वर मंडल बताया गया है। नरुआर मुखिया प्रतिनिधि राघव चौधरी ने बताया कि वह मवेशी के चारा के लिए घास काटने गुरुवार को कटाव स्थल के समीप गये थे। दोपहर तक वापस नहीं आये। तब खोजबीन शुरू हुई। स्थानीय लोग खोजबीन की, मगर नहीं मिले। लोगों को शंका हुई कि बांध के बगल मोइन के गहरे पानी में वह डूब गया होगा। राघव चौधरी के द्वारा दी गई सूचना पर एसडीओ ने एसडीआरएफ टीम को शव ढूंढने भेजा। शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम कटाव स्थल पर पहुंची। साथ मे सीओ कन्हैया लाल भी थे। काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में दबे शव को ढूंढा। सीओ कन्हैया लाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।। मृत वृद्ध उत्तर प्रदेश में ऑडिट विभाग में आदेशपाल के पद पर काम करने के बाद ही रिटायर हुए थे। उनके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें