डॉ. संजय झा को किया सम्मानित
लौकही में डॉ. झम्मन राम स्मृति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय झा को सम्मानित किया गया। उन्हें देवधर में 22वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में मिथिला...

लौकही। खुटौना बाजार स्थित डॉ. झम्मन राम स्मृति भवन में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इलाके के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय झा को कल्याण पथ दायिनी के सौजन्य से सम्मानित किया गया। बतादें कि डॉ. श्री झा को देवधर में 23 दिसम्बर को 22वां अंतराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में मिथिला रत्न से सम्मानित किया गया था। इसी खुशी में स्थानीय लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। मौके पर सभी ने उनकी सेवा की प्रशंसा की। अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामनारायण महतो ने तथा संचालन प्रो. श्रवण मंडल ने किया। मौके पर साहित्यकार डॉ. महेन्द्रनारायण राम, डॉ. विमल बिहारी,डॉ. अमित कुमार,यशोधर यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।