Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDM Anand Sharma Accelerates Construction of Inter-State Bus Stand in Madhubani

रामपट्टी बस स्टैंड का निर्माण निर्धारित सीमा में पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा ने रामपट्टी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पहले पूरा करने की बात कही। नए बस स्टैंड से जाम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 4 Sep 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
रामपट्टी बस स्टैंड का निर्माण निर्धारित सीमा में पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा ने रामपट्टी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि से पहले गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूरा करें। वे बुधवार को रामपट्टी पहुंचे और बस स्टैंड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित बुडको के कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब उन्हें सूचित करें ताकि कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।

निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ परिमल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण की घोषणा की थी। उसी आलोक में रामपट्टी स्थित मत्स्य विभाग की 10 एकड़ भूमि पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। संबंधित विभाग से सहमति पत्र जुलाई माह में ही प्राप्त हो चुका है। जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, विकास को मिलेगी रफ्तार डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि रामपट्टी में नया अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनने से मधुबनी शहर में लोगों को जाम और प्रदुषण से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड शहर से लगभग 5 किमी दूर बन रहा है। इसका शहर के विस्तारीकरण एवं समुचित यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान होगा। शहर के गंगासागर चौक स्थित वर्तमान बस अड्डा उपयुक्त नहीं है। अत्यधिक भीड़भाड़ और संकीर्ण सड़कों के कारण जाम, पार्किंग और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बनता है।