ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनरेन्द्रपुर में डायवर्सन पर चढ़ा पानी, यातायात ठप

नरेन्द्रपुर में डायवर्सन पर चढ़ा पानी, यातायात ठप

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण इलाके से गुजरने वाली कई नदियों में उफान आ गई है। खरक, पांची, घोरदह, बिहूल आदि नदियों में भी जलस्तर में वृद्धि हो गई है। खासकर प्रखंड में निर्मली-...

नरेन्द्रपुर में डायवर्सन पर चढ़ा पानी, यातायात ठप
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 20 Sep 2019 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण इलाके से गुजरने वाली कई नदियों में उफान आ गई है। खरक, पांची, घोरदह, बिहूल आदि नदियों में भी जलस्तर में वृद्धि हो गई है। खासकर प्रखंड में निर्मली- कुनौली पथ के नाम से चर्चित सड़क पर नरेन्द्रपुर चौक के निकट घोरदह नदी के डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है। इस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। इस मार्ग से नेपाल व आस पड़ोस में आने जाने वालों को काफी असुविधा हो रही है। बता दें कि इस नदी पर बनी पुल एक दशक से अधिक समय से ध्वस्त है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बराबर यहां नये पुल निर्माण की मांग की जाती रही है। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई साकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। जब भी नदी में बाढ़ आती है,तो यहां के डायवर्सन पर पानी चढ़ जाता है, साथ ही आवागमन भी ठप हो जाता है। स्थानीय निवासी विश्वम्भर प्रसाद गुप्ता और राम कलेश प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह से नदी में पानी बढ़ गया है, जो डायवर्सन को पार कर गया। आवागमन ठप हो गया है। फिलहाल निर्मली से कुनौली, नेपाल के राजविराज, भारदह, वीरपुर आदि जगहों पर यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। इधर नरहिया मांगनपट्टी के निकट एनएच 104 पर बनी डायवर्सन पर भी बिहूल नदी का पानी चढ़ गया है। हलांकि इससे खतरा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें