District Administration Removes Encroachment in Parvatiya Tole Amid Rain Paving Way for Road Construction परवतियाटोल गांव की सड़क पर बुल्डोजर से हटाया अतिक्रमण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDistrict Administration Removes Encroachment in Parvatiya Tole Amid Rain Paving Way for Road Construction

परवतियाटोल गांव की सड़क पर बुल्डोजर से हटाया अतिक्रमण

बाबूबरही में जिला प्रशासन ने बारिश के बीच परवतियाटोल गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे। कार्रवाई के बाद अब सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 15 Sep 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
परवतियाटोल गांव की सड़क पर बुल्डोजर से हटाया अतिक्रमण

बाबूबरही, निज संवाददाता। जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार को बारिश के बीच परवतियाटोल गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। थाना नंबर 171,खेसरा 1958, रकवा 0.9 डिसमिल भूखंड पर चल रहे अतिक्रमण वाद 7/23-24 के तहत मजिस्ट्रेट और पर्याप्त सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बुल्डोजर चला। जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। शुक्रवार को सीओ के निर्देश पर गांव में लाउडस्पीकर से घोषणा कराई गई थी। तब अतिक्रमणकारी रविंद्र महतो को स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च होगा, उसकी वसूली उन्हीं से होगी।

इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। इस जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से रुका था। हाल में ही इस मुद्दे को लेकर जीविका समूह की महिलाओं ने भी आंदोलन किया था। इधर,अधिकारियों का यह कहना है कि प्रशासन की सख्ती के बाद अब सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीणों ने कार्रवाई सराहना की है। उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।