शिक्षकों के बीच पदस्थापना व योगदान पत्र का वितरण शुरू
लखनौर में बीआरसी में 230 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन और योगदान पत्र का वितरण किया गया। शिक्षकों ने लगभग एक वर्ष के इंतजार के बाद पत्र प्राप्त किए। बीईओ ने कहा कि यह कार्यक्रम 31...

लखनौर। बीआरसी लखनौर में सोमवार को 230 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र का वितरण किया गया। योगदान पत्र और विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक रामकृष्ण रमण, सुरेश कुमार, मीनाक्षी, गीता कुमारी, रंजू कुमारी, अब्दुर रज्जाक, लाल बाबू कुमार,आमोद कुमार झा, विजय कुमार झा सहित अन्य शिक्षकों का कहना था कि लगभग एक वर्ष के इंतजार के बाद उन लोगों को आज विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान पत्र दिया गया है। बीईओ ने कहा कि पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र वितरण का कार्यक्रम 31 दिसंबर को भी चलेगा। वैसे अभ्यर्थी जो अपना पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र नहीं प्राप्त किए हैं वे सभी 31 दिसंबर को पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।उन्होंने कहा कि विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक एक जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक अपने वर्तमान विद्यालय में योगदान समर्पित करेंगे।योगदान की तिथि से ही उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में मान्यता मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।