ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबातचीत से विवाद सुलझाया गया

बातचीत से विवाद सुलझाया गया

सिमरी पंचायत के दुबियाही गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को खत्म करने के लिए बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक...

बातचीत से विवाद सुलझाया गया
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 07 Jun 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमरी पंचायत के दुबियाही गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को खत्म करने के लिए बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएसपी पुष्कर कुमार ने की। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया। डीएसपी की पहल पर दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी कटुता और मनमुटाव को भूलकर मिलजुल कर रहने का संकल्प व्यक्त किया।

डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि देश में लोगों को अपने—अपने धर्म और मजहब के अनुसार जीने का अधिकार है। किसी भी व्यक्ति को किसी के धार्मिक भावना को ठेस नहीं पंहुचाना चाहिए। एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि अनेकता में एकता इस देश की महान परंपरा रही है। बैठक में थानाध्यक्ष बिस्फी उमेश कुमार पासवान, औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार, मुखिया श्रवण कुमार कापड़ी, सरपंच झड़ी लाल यादव, इंद्रदेव लाल कर्ण, सचिन भारती, मो.अजीज आलम, मो .राजा, मो. सनाउल्लाह, मो.सलाम, मो .जूही, भुवनेश्वर यादव, हीरालाल यादव सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें