ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीश्रद्धा व प्रेम से प्राप्त भक्ति शक्ति प्रदान करती है : मंत्री

श्रद्धा व प्रेम से प्राप्त भक्ति शक्ति प्रदान करती है : मंत्री

प्रखंड क्षेत्र पथलगाढ़ा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में 51 कुमारी कन्याओं के...

श्रद्धा व प्रेम से प्राप्त भक्ति शक्ति प्रदान करती है : मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 24 Apr 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र पथलगाढ़ा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में 51 कुमारी कन्याओं के साथ 501 महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं ने पवित्र नदी गागन से जल भर कर कलश की स्थापना यज्ञ स्थल पर की। इसमें स्थानीय विधायक सह पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कामत ने कहा कि श्रद्धा व प्रेम से प्राप्त भक्ति शक्ति प्रदान करती है। सबों को आस्तिक होना चाहिए। शांतिकुंज हरिद्वार से आये यज्ञाचार्य महाराज श्याम जी उर्फ सत्यांशु द्वारा सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाना है। जिसकी शुरुआत हो गई है। भागवत कथा का समापन 29 अप्रैल को हवन के साथ होगा। मौके पर संतोष दास, सत्यदेव कामत, पंसस रामकुमार यादव , नवल किशोर यादव, भूषण यादव, शोभित पासवान, दिनेश दास, धनिकलाल यादव, रामलखन यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें