ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी चारे की कमी से दूध उत्पादन में गिरावट

चारे की कमी से दूध उत्पादन में गिरावट

पशुपालकों के यहां एक ओर दूध उत्पादन में गिरावट हो गई है। वहीं दूसरी ओर उपलब्ध हो रहे दूध की जायज कीमत भी नहीं मिल पा रही है। दूध के उत्पादन में हुई कमी की प्रधान वजह बाढ़ के कारण चारे की कमी, और...



चारे की कमी से दूध उत्पादन में गिरावट
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 04 Sep 2020 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पशुपालकों के यहां एक ओर दूध उत्पादन में गिरावट हो गई है। वहीं दूसरी ओर उपलब्ध हो रहे दूध की जायज कीमत भी नहीं मिल पा रही है। दूध के उत्पादन में हुई कमी की प्रधान वजह बाढ़ के कारण चारे की कमी, और सरकारी स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था का नहीं होना माना जा रहा है। हालांकि, सरकारी स्तर पर अस्पताल है। लेकिन, वहां पदस्थापित डॉक्टर, कई प्रखंड के प्रभार में हैं। इसलिए वहां वे पशुपालकों को समय नहीं दे पाते हैं। दूसरी समस्या यह है कि अस्पताल की जगह प्रखंड क्षेत्र के मध्य में नहीं है। इलाके के सबसे उत्तरी छोड़ पर नेपाल सीमा के पास अस्पताल होने की वजह से वहां क्षेत्र के पशुपालन नहीं पहुंच पाते हैं। इन वजहों से दूध के उत्पादन में तीस से चालीस फीसदी की गिरावट हुई है। गांव या पंचायत स्तर पर दुग्ध उत्पादन समिति नहीं है। इस वजह से डेयरी तक दूध पहुंचाने में सौ प्रतिशत किसान विफल हैं। वहीं गांव घर में पशु पालकों को दूध की उचित कीमत नहीं मिल पाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें