ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीदरभंगा के युवक का शव बॉर्डर से लौटाया, नेपाल में हुई थी मौत

दरभंगा के युवक का शव बॉर्डर से लौटाया, नेपाल में हुई थी मौत

लॉकडाउन के कारण भारत-नेपाल सीमा पर दरभंगा के युवक को देश के अंदर लाने की अनुमति नहीं मिली। घटना जटही-पिपरौन बॉर्डर की है। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के काठमांडू में दरभंगा के युवक की मौत हो गयी।...

दरभंगा के युवक का शव बॉर्डर से लौटाया, नेपाल में हुई थी मौत
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 22 Apr 2020 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के कारण भारत-नेपाल सीमा पर दरभंगा के युवक को देश के अंदर लाने की अनुमति नहीं मिली। घटना जटही-पिपरौन बॉर्डर की है। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के काठमांडू में दरभंगा के युवक की मौत हो गयी। मौत का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया है। पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से दरभंगा ले जाया जा रहा था। जटही बॉडर पर जब घरवाले पहुंचे तो इंडो-नेपाल बॉर्डर सील मिला। उन्हें भारत की सीमा में प्रवेश नहीं मिला। एसएसबी जवान व हरलाखी पुलिस ने वापस नेपाल की ओर भेज दिया। व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के सदर प्रखंड के खुटवाड़ा गांव निवासी बुदरूक यादव के 35 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है। नेपाल के स्थानीय प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन स्थानीय एम्बुलेंस से शव को लेकर जटही बॉर्डर पर पहुंचे। पर प्रवेश नहीं मिला। स्थानीय प्रशासन का कहना था कि वरीय अधिकारी के लिखित अनुमति के बगैर शव को बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा सकता है। हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बॉर्डर क्रॉस करने का कोई अनुमति नहीं रहने के कारण उसे वापस काठमांडू भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बॉर्डर पूरी तरह से सील रहने के कारण किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है। तो उसे कैसे आने देते। साथ ही मृतक के निधन होने का भी कोई ठोस प्रमाण नहीं था। उन्होंने बताया कि मृतक काठमांडू में रहकर ईंट भट्ठे पर नेपाल में लेबर ठेकेदार के रूप में काम करता था। कैसे मौत हुई है। इसकी जानकारी नहीं दी जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें