साइबर ठगों ने उड़ाये दो लाख रुपये
बिस्फी, निप्र। चहुटा गांव के दिलीप झा के क्रेडिस कार्ड को बदल कर साइबर ठगों
बिस्फी, निप्र। चहुटा गांव के दिलीप झा के क्रेडिस कार्ड को बदल कर साइबर ठगों ने दो लाख, सात हजार की राशि उड़ा ले गये। जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई की शाम सात बजे घर पहुंचने पर एचडीएफसी बैंक से फर्जी कॉल आया कि मैं एचडीएफसी बैंक से बोल रही हूं। आपको लिमिट इन्क्रीज का ऑफर आया है। कुछ नहीं देना है। आपको अपने मोबाइल पर ही एचडीएफसी बैंक कार्ड का डिटेल्स भेजना है। सत्यापन के लिए दिलीप झा के घर एवं कार्यालय का पूरा पता बताया गया। साथ ही क्रेडिटस कार्ड के अंतिम चार अंक भी बता दिया गया।आधे घंटे बाद ही विभिन्न कार्ड्स पर एमेजॉन पर खरीदारी संबंधी मैसेज एवं ओटीपी आने लगा। इसके बाद दिलीप झा को साईबर ठगी का अहसास हो गया। तब तत्काल विभिन्न बैंकों से जुड़े क्रेडिटस कार्डस को बंद करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।