ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनये वर्ष में सीटी स्कैन की सुविधा

नये वर्ष में सीटी स्कैन की सुविधा

सदर अस्पताल में नये वर्ष में कई उम्मीदें है। अब नये वर्ष में मरीजों को सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे की सुविधा...

नये वर्ष में सीटी स्कैन की सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 31 Dec 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी , नगर संवाददाता

सदर अस्पताल में नये वर्ष में कई उम्मीदें है। अब नये वर्ष में मरीजों को सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। दोनों के लिए सदर अस्पताल में जगह की खोज कर ली गई है। भवन का मॉडिफिकेशन भी कर लिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि नये वर्ष में 10 जनवरी से पहले दोनों सुविधाएं मरीजों को मिलने लगेगी। इससे पहले मरीजों को सीटी स्कैन की स्थिति में डीएसमसीएच रेफर कर दिया जाता था। या फिर प्राइवेट में सीटी स्कैन करवाने की मजबूरी थी। जिस वजह से गरीब मरीजों को जेब पर अतिरिक्त खर्च पड़ जाता था। इसके अलावा सभी जरूरतमंद मरीजों को नये वर्ष में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेगी। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि सदर अस्पताल भी मॉडल अस्पताल का दर्जा मिल चुका है। इसमें मल्टीस्टोरी भवन बनेगा। जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसपर करीब 19 करोड़ 88 लाख 563 रुपये की लागत से मॉडल भवन में तब्दील होगी। इसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह सुविधाएं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें