ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीस्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च

मालेनगर, लहेरियागंज माड़र स्थित भाकपा (माले) के जिला कार्यालय कैंम्पस में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च के बाद मालेनगर लोकल कमेटी सचिव बिशंभर कामत की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित...

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 23 Jul 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मालेनगर, लहेरियागंज माड़र स्थित भाकपा (माले) के जिला कार्यालय कैंम्पस में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च के बाद मालेनगर लोकल कमेटी सचिव बिशंभर कामत की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी जिला सहित पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इलाज के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं और भाजपा - जदयू की सरकार चुनाव - चुनाव खेलने में मस्त है। 6 महीने बीत गए लेकिन सरकार ने जांच - इलाज - रोजी - रोजगार किसी मामले में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया। सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। प्रतिवाद मार्च में माले के शंभू साह,राम नारायण ठाकुर, सोमन पासवान,राज कुमार पासवान,शैनी साह, सपना देवी,सोनू पासवान, धनीक लाल पासवान, लुढ़की देवी, बेचनी देवी आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अलावा राजनगर, बेनीपट्टी, हरलाखी, कलुआही, लखनौर सहित अन्य प्रखंडों और पंचायतों में भी प्रतिवाद दिवस मनाया गया। जत्था को नेतृत्व माले नेता प्रेम कुमार झा एवं प्रखंड सचिव अनिल सिंह ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रदेश के राजग गठबंधन की सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं है। मार्च में मुरारी मिश्र, शिवजी पासवान, गणेश यादव,नवीन झा, मनीष मिश्र, रामवृक्ष पासवान, कृपा नंद झा एवं मनोज झा आदि थे। जयनगर में नेतृत्व भूषण सिंह ने किया। सभा को मो. मुस्तुफा, मो.सबीर, केवल मण्डल,रामचन्द्र यादव,चन्दन राय, रामशरण राम,उपेंद्र यादव,अरुण राय आदि थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े