Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीCPI Bisfi Anchal Council Meeting Addresses Drought Corruption and MGNREGA Issues

भाकपा कार्यकर्ता बिस्फी में करेंगे धरना-प्रदर्शन

बिस्फी में भाकपा अंचल परिषद की बैठक में सूखा, योजनाओं में भ्रष्टाचार और मनरेगा में काम की गारंटी पर विचार-विमर्श हुआ। जिलामंत्री ने बिस्फी समेत पूरे जिले को सूखाग्रस्त बताया। 3 सितंबर को धरना प्रदर्शन...

भाकपा कार्यकर्ता बिस्फी में करेंगे धरना-प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 19 Aug 2024 06:06 PM
share Share

बिस्फी, निज प्रतिनिधि। भाकपा बिस्फी अंचल परिषद की बैठक श्रवण पंडित की अध्यक्षता में खंगरैठा में हुई। बैठक में प्रखंड में सुखाड़ जैसे हालात, योजनाओं में भ्रष्टाचार, मनरेगा में काम की गारंटी आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि बिस्फी समेत पूरा जिला सूखाग्रस्त है। किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। भाकपा के पूर्व सांसद स्व भोगेंद्र झा के नेतृत्व में भाकपा बाढ़, सुखाड़, बिजली संकट से स्थाई समाधान के लिए लगातार आंदोलन चलाता रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार समन्वय बना कर हाई डैम निर्माण का कार्य किया होता तो मधुबनी सहित मिथिलांचल एवं बिहार में बाढ़-सुखाड़ की समस्या समाप्त हो जाती। जिला मंत्री ने कहा भाकपा जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है। बिस्फी में तीन सितंबर को भूमिहीनों को जमीन देने, योजनाओं में भ्रष्टाचार बंद करने, मनरेगा में मजदूरी की गारंटी देने सहित स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 21 सितंबर 2024 को मधुबनी समाहरणालय पर जन सवालों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के विफलता को उजागर करते हुए जुझारू प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में अंचल मंत्री महेश यादव की उपस्थिति में 15 पंचायतों के साथियों के सहमति से शाखाओं की बैठक की तिथि निर्धारित की गई। बैठक में पूर्व अंचल मंत्री लालबाबू अकेला, गणेश झा, जंग बहादुर यादव, लक्ष्मी पंडित, रामबाबू यादव, बिपत्ति ठाकुर, शीतल यादव, चलीतर राम, विंदेश्वर सहनी, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें