ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीपार्षदों ने नप ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा

पार्षदों ने नप ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा

मधुबनी नगर परिषद में जब से नए कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी आए हैं एक भी कार्य संपादन नहीं हो रहा है। उनके कार्यकाल को करीब साल भर होने जा रहा है। नप बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय को भी...

पार्षदों ने नप ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 26 Dec 2019 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी नगर परिषद में जब से नए कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी आए हैं एक भी कार्य संपादन नहीं हो रहा है। उनके कार्यकाल को करीब साल भर होने जा रहा है। नप बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय को भी सरजमीं पर नहीं उतारा जा रहा। इस कारण लोगों में आक्रोश है। यह बातें वार्ड पार्षद निर्मला देवी के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षदों ने कहीं। कुछ वार्ड पार्षदों ने नप के ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षद निर्मला देवी, प्रभावती देवी, पूनम कुमारी, राजा इश्तियाक अहमद, कैलाश साह, आयशा खातून आदि ने कहा कि अगर अब भी कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो पांच जनवरी से नगर परिषद कार्यालय में बेमियादी धरना दिया जाएगा। इन वार्ड पार्षदों का कहना है कि बार-बार सात निश्चय योजना के तहत गली-नली, जला-नल, सफाई करने वाले मजदूरों का समय से भुगतान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का भुगतान शौचालय की राशि का भुगतान कबीर अंत्येष्टि योजना का भुगतान पार्षदों को लैपटॉप सहित अन्य योजनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें