ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी ऑपरेटरों की हड़ताल से नहीं मिल रहा कोरोना अपडेट

ऑपरेटरों की हड़ताल से नहीं मिल रहा कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण पिछले दो दिनों से जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण का अपडेट रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। इससे जिले के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर संशय की स्थिति...


ऑपरेटरों की हड़ताल से नहीं मिल रहा कोरोना अपडेट
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 26 Aug 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण पिछले दो दिनों से जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण का अपडेट रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। इससे जिले के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कोरोना का संक्रमण जिलास्तर पर आंकड़ा में कम हुआ या अधिक ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा भी नहीं दी जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। कम वेतन पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटरों की मांग समान काम के बदले समान वेतन एवं सरकारी कर्मी का दर्जा देना शामिल है। उनका कहना है कि विभाग सभी प्रकार का सरकारी काम उनसे लेती है। लेकिन वेतन प्राइवेट कंपनी से भी कम है। पेंशन की सुविधा भी नहीं दी गई है। ऐसे में इस जॉब में उनके सामाजिक सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं है। दूसरी ओर राजनगर नरकटिया एवं चिचरी, खजौली के नरार एवं रहिका प्रखंड क्षेत्र कोरोना का हाट स्पॉट बनने लगा है। शहरी क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें