ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है। फिर भी न तो कही पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है न सोशल डिस्टेंसिंग का। इससे पॉजिटिव की संख्या कम होने की जगह और बढ़ने की आशंका है।...

कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 09 Aug 2020 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है। फिर भी न तो कही पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है न सोशल डिस्टेंसिंग का। इससे पॉजिटिव की संख्या कम होने की जगह और बढ़ने की आशंका है। विडंबना तो ये है कि सरकारी गाइड लाइन के तहत अधिकांश सरकारी व निजी कार्यालयों को भी नहीं किया जा रहा है प्रतिदिन सेनेटाइज। इससे संक्रमण कम होने की जगह बढ़ने का खतरा है। शहर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को शहर के भूप नारायण् सिंह कालोनी, डब्ल्यूएचओ आफिस मधुबनी, मारर लहेरियागंज, लहेरियागंज में दो, मंगरौनी दक्षिणी वार्ड नंबर 12 में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। शहर से सटे पंडौल में भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। खजौली के दतुआर के अलावे महाराजपुर एवं कअसपुरा गांव में भी कोरोना पाजिटिव कई लोग पाये गये हैं। रहिका पीएचसी की एक आशा भी कोरोना पाजिटिव पायी गई है। पंडौल के बेलाही, खजौली के मनियरवा, बेता ककरघटी, बिस्फी के रघौली, नुरचक, दुधैल, सादुल्लहपुर, रहिका के सिमरी, कलुआही के नरार, पंडौल के सलमपुर, कलुआही के हरिपुर माल टोल, कलुआही, शुभंकरपुर, मलमल, मधेपुर में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। सिविल सर्जन के अनुसार इसमें एक्टिव केस की संख्या 798 है। रिकवर केस की संख्या 1010 है। सिविल सर्जन से जिले में उपलब्ध चिकित्सकों की संख्या एवं एम्बुलेंस को अप्रर्याप्त बताते हुए अतिरिक्त उपलब्ध कराने का आग्रह रविवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार से बैठक में की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें