कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
झंझारपुर में संविदा पर काम कर रहे कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के लिए आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया और नियमित नियुक्ति, बेहतर सेवा शर्तें और सुरक्षित नौकरी की मांग...
झंझारपुर। संविदा पर काम करने वाले कार्यपालक सहायक ने भी अपने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को संघ के आह्वान पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि यह राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत है। हमारी मांग नियमित नियुक्ति, बेहतर सेवा शर्ते और सुरक्षित नौकरी की है। कार्यपालक सहायक विजय कुमार कर्ण, नवीन कुमार राम, अजय कुमार पांडे, रोहित कुमार, नवीन कुमार, उमेश कुमार प्रसाद, अर्जुन कुमार, खुशबू कुमारी, कुमारी प्रतीक, नूतन कुमारी, अनुरंजन कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार मंडल, अमरजीत पासवान, शुभ्रा कुमारी, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार कामत, संतोष कुमार पंडित, राहुल चौधरी, पूजा कुमारी, संजीत कुमार, साबिर आलम आदि का कहना है कि उनकी मेहनत और योगदान को सरकार ने अब तक सही तरीके से नहीं समझा है।
हमलोग महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे राज्य निर्वाचन आयोग, भू-राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आदि में ठोस काम कर रहे है। सरकार को उनकी समस्याओं पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




